31 मार्च 2017 से रिलायंस जियो का फ्री डेटा प्लान खत्म हो रहा है। इसके बाद जियो अपने ग्राहकों के लिए सस्ता डेटा प्लान लेकर आया है। जियो को टक्कर देने के लिए दूसरी टेलीकॉम कंपनियां एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया भी अपने ग्राहाकों के लिए कई अच्छे ऑफर लेकर आई हैं। जियो को सबसे कड़ी टक्कर एयरटेल ने दी है।
एयरटेल का नया ऑफर:
एयरटेल ने 145 रुपए और 349 रुपए के दो नए डेटा प्लान लॉन्च किए हैं। दोनों प्लान में एक महीने के लिए 4 जी डेटा और अनलिमिटेड वायस कॉलिंग दी जाएंगी।
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, 145 रुपए वाले प्लान में एयरटेल टू एयरटेल अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी जबकि 349 रुपए के प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 4जीबी तक 4जी डेटा मिलेगा।
अगली स्लाइड में पढ़ें वोडाफोन और आइडिया के नए प्लान के बारे में-
वोडाफोन का प्लान:
वहीं आइडिया को खरीदने की अफवाह से चर्चा में रहे वोडाफोन ने भी उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी के नए प्लान 349 रुपए में 16जीबी डेटा और अनलिमिटेड वायस कॉल्स देने की बात कही गई है।
आइडिया ने नए यूजर लिए ऐलान किया है कि अगर कोई अपने नए 4जी फोन में पहली बार 348 का रिचार्ज कराता है तो उसे वायस कॉलिंग के साथ 1+3जीबी डेटा 28 दिनों के लिए मिलेगा। अगर यूजर पुराना है तो उसे इस प्लान का लाभी नहीं मिलेगा।
आगे पढ़ें जियो का नया प्लान-
जियो का प्लान :
वहीं रिलायंस ने ऐलान किया था कि 31 मार्च के बाद लोगों को जियो की सुविधाएं आगे लेने के लिए हर महीने कम से कम 100 रुपए देना पड़ेगा। इसके बाद लोग प्राइम ऑफर को ले सकते हैं।
रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने प्राइम ऑफर की जानकारी दी थी जिसके तहत 303 रुपये में 30GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स देने की बात कही गई है।
0 comments:
Post a Comment