Sanjay Dave

Thursday, 2 March 2017

बेंगलुरु टेस्ट से पहले रोहित शर्मा जुड़े टीम इंडिया के साथ: BREAKING

2 मार्च, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। 333 रन से हार का स्वाद चखने वाली भारतीय क्रिकेट टीम 4 मार्च को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी।
पहले टेस्ट मैच में बुरी तरह से हारने के बाद कोहली एंड कपंनी का मनौबल थोड़ा डगमगाया जरूर था लेकिन पूर्व दिग्गजों ने टीम इंडिया के इस हार को बास इत्तफाक बताकर टीम का मनौबल गिरने नहीं दिया। चाहे वो क्रिकेट के भगलान सचिन हों या फिर गांगुली सभी ने कोहली सेना पर विश्वास जगाते हुए कहा कि दूसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम जबरदस्त वापसी करने वाली है।
आगे जाने जब बेंगलुरु में टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने पहुंचे तो कोहली समेत भारतीय टीम ने किया जोरदार स्वागत..
भारत के हिट मैन अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं और वो विजय हजारे ट्रॉफी में खुद की फॉर्म को तलाशने के लिए 4 मार्च और 6 मार्च को मुंबई के लिए मैच खेलने वाले हैं। रोहित ने इस बात की जानकारी ट्विट कर दी थी।
फिट ने बेंगलुरु में पहुंच कर चिन्नास्वामी स्टेडयम में भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य से मुलाकात की और उन्हें चेन्नई टेस्ट के लिए शुभकामनाए भी दी।
आगे पढ़े कैसे रोहित शर्मा ने रहाणे को बेहतर खेल दिखाने के दिए टिप्स..
रोहित शर्मा ने सबसे पहले चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोच अनिल कुंबले से मिलकर अपने फिटनेस के प्रोग्रेस पर बात की तो वहीं रोहित ने रहाणे के साथ अभ्यास सत्र में काफी वक्त बिताया।
रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में चोटिल हो गए थे जिसके बाद से वो टीम इंडिया से बाहर हैं ऐसे में अब रोहित शर्मा फिर से मैदान पर आ गए हैं तो उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट मैच में भारतीय टीम मे शामिल हो सकते हैं।
आगे क्लिक करके देखें कैसे रोहित शर्मा ने अपने साथियों से मिलकर टीम इंडिया को दी शुभकामनाए...►
Read Count : 166

Read Count : 405

Read Count : 386

Read Count : 2861

Read Count : 114

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts This Month

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive

Powered by Blogger.

SANJAY DAVE