Sanjay Dave

Friday, 3 March 2017

10वीं और 12वीं पास लोगों के लिए इंडियन एयरफोर्स में नौकरी के मौके

इंडियन एयरफोर्स मेस स्टाफ, एमटीएस, कुक, एलडीएस, स्टोर कीपर, स्टोर सुप्रीटेंडेंट के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 11 मार्च 2017 है। 
 

कुल पदों की संख्या: अलग-अलग पदों को मिलाकर कुल 57 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं। मेस स्टाफ के लिए 9, एमटीएस के लिए 14, कुक के 6, एलडीसी के 3, स्टोरकीपर के 6, स्टोर सुप्रीटेंडेंट के 4, कारपेंटर के 1, स्टेनोग्राफर ग्रेड2 के 1 और कुछ अन्य पदों के लिए भर्तियां होनी हैं।      

 
योग्यता: मेस स्टाफ के लिए: मैट्रिक पास या समकक्ष साथ ही किसी संस्थान में वेटर के रूप में 1 साल का अनुभव
एमटीएस के लिए:  मैट्रिक पास या समकक्ष 
कुक के लिए: मैट्रिक पास या समकक्ष के साथ कुकिंग में 06 महीने का अनुभव 
एलडीसी: किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी/ बोर्ड से हायर सेकेंडरी पास या समकक्ष
 

आयु सीमा: सभी पदों के लिए आयु सीमा 18-25 साल के बीच रखी गई है जबकि स्टेनोग्राफर ग्रेड2 के लिए 27 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।  

 
चयन प्रक्रिया: चयन के लिए लिखित परीक्षा के साथ ही संबंधित ट्रेड में स्किल टेस्ट भी लिया जाएगा। 

कैसे करें आवेदन: आवेदक संबंधित प्रारूप में आवेदन फॉर्म भर कर विज्ञापन में दिए पते पर भेज सकते हैं।

READ SOURCE

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts This Month

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive

Powered by Blogger.

SANJAY DAVE