भारतीय क्रिकेट टीम विश्व क्रिकेट की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टीमों में से एक हैं. क्रिकेट प्रेमी जितनी प्यार अपनी इंडियन टीम से करते हैं, उतने या उससे कई गुणा ज्यादा प्यार वो भारतीय टीम के खिलाड़ियों से करते हैं. ऐसा हो भी क्यों ना… केवल विराट कोहली ही नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकी है अनुष्का शर्मा
भारतीय टीम के खिलाड़ी मेहनत ही इतनी करते हैं, कि सभी उनके दीवाने हैं. पर क्या आप जानते हैं, आपके पसंदीदा खिलाड़ियों ने अपने आप को इस मुकाम तक खुद को लाने के लिए कितनी मेहनत की हैं. आज जो खिलाड़ी बड़े बड़े और आलिशान बंगलो में रहते हैं, वो ही खिलाड़ी कभी छोटे छोटे घर और क्वाटर्स में रहा करते थे. आप सभी इस बात को स्वीकार करे या ना करे, लेकिन यह बिलकुल सच हैं.
इस लेख के माध्यम से आप भारतीय टीम के बड़े बड़े खिलाड़ियों और उनके पुराने घर के बारे में जानेगे. हेज़ल के साथ सात फेरे लेने से पहले, इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ रहे है युवराज सिंह के सम्बन्ध
आइये डालते हैं, एक नज़र आपके पसंदीदा खिलाड़ियों के पुराने घरों पर:-
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी. धोनी दुनिया के सबसे अमिर खिलाड़ियों में से एक हैं. धोनी के पास अरबों खरबों की संपति हैं. यही नहीं जो धोनी का घर देश के सबसे बड़े और आलिशान घरों में से एक हैं, लेकिन क्या आप जानना नहीं चाहेंगे, कि पहले धोनी किस तरह के घर में रहते थे.कोलकाता में इस नये रूप में नजर आये महेंद्र सिंह धोनी, देखे तस्वीरें जो आपको चौकाने के लिए काफी है
दरअसल फोटो में दिखाया गया यह वही घर हैं, जहाँ धोनी ने अपने बचपन से लेकर जवानी तक का सफ़र तय किया हैं. यही नहीं हाल में ही महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर बनी उनकी बायोपिक ‘‘एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी” में भी कुछ इस तरह के घर को दर्शाया गया हैं.
2- विराट कोहली
भारतीय टीम के कप्तान और टीम के सबसे स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली. एक समय हुआ करता था, जब विराट कोहली के पिता और उनके चाचा इस घर में रहा करते थे. विराट कोहली का यह घर मध्यप्रदेश के एक छोटे से गावं कटनी में था. कोहली हार का कारण ढूढने में रहे नाकाम, लेकिन प्रज्ञान ओझा ने कर दिया भारतीय टीम के हार के कारण का खुलासा
मगर कटनी का यह घर छोड़ने के बाद विराट कोहली का परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया, लेकिन उनके चाचा उसके बाद भी काफी लम्बे समय तक इसी घर में रहे. आपकों बता दे, कि फ़िलहाल विराट कोहली का परिवार गुडगाँव में रहता हैं.
3- सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान और रिकार्ड्स के बादशाह सचिन रमेश तेंदुलकर. यही वो बिल्डिंग हैं, जहाँ सचिन ने सबसे पहले क्रिकेट खेलना और खिड़कियों के कांच तोड़ना शुरू किया था.पूर्व खिलाड़ियों ने वर्ष 1997-98 के ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरे को किया याद, जब सचिन ने लगाया था दोहरा शतक
सचिन तेंदुलकर अपने बचपन में बांद्रा ईस्ट स्थित काला नगर एरिया की इस बिल्डिंग में रहा करते थे. इस बिल्डिंग का नाम तब ”साहित्य सहवास” हुआ करता था. आज भी सचिन बांद्रा में ही रहते हैं, लेकिन आज वो किसी बिल्डिंग में नहीं, बल्कि एक आलिशान घर में रहते हैं.
4- इरफ़ान पठान
भारतीय टीम के स्टार ऑल राउंडर इरफ़ान पठान. एक समय गरीबी में जीवन बसर करने वाले इरफ़ान पठान और युसूफ पठान अपने बचपन में गुजरात के इसी घर में रहा करते थे. पठान भाइयों का यह घर गुजरात के मांडवी के इलाके में था. आईपीएल ऑक्शन में ना चुने जाने के बाद इरफ़ान पठान ने किया अपने फैंस के लिए किया बेहद ही इमोशनल ट्वीट
इसी घर से निकलकर इरफ़ान और युसूफ ने भारतीय टीम तक दस्तक दी और इसी घर ने उन्हें सबसे पहले पहचान दिलाई. आज दोनों पठान भाई गुजरात के बड़ोदा में एक बड़ी हवेली में रहते हैं.
5- उमेश यादव
उमेश यादव भारतीय टीम की तेज गेंदबाज़ी के सूत्रधारक है. नागपुर में जन्मे उमेश यादव कभी इस छोटे से गावं के इस छोटे से घर में रहा करते थे. नागपुर एक्सप्रेस के नाम से मशहुर उमेश यादव आज भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ हैं. PHOTO: क्रिकेटर उमेश यादव की पत्नी तान्या है खुबसूरती की मल्लिका.. देखे तान्या की अनदेखी तस्वीरे
उमेश यादव की जिंदगी भी काफी गरीबी और तकलीफों से गुजरी हैं, लेकिन आज उमेश यादव के नाम का सिक्का चलता हैं. उमेश यादव ने इसी छोटे से गावं की गालियों से निकलकर भारतीय टीम का सफ़र तय किया हैं.
6- रविन्द्र जडेजा
भारतीय टीम के ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा, रविन्द्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध जडेजा पहले कभी एक सिक्यूरिटी गार्ड का काम किया करते थे. जब अनिरुद्ध जडेजा सिक्यूरिटी गार्ड हुआ करते थे, तब वो उनका पूरा परिवार इसी छोटे से घर में रहा करता था. रविन्द्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलिया सीरिज से पहले शेयर की ऐसी विडियो, 3 घंटे में 46 हजार से ज्यादा लोग देख चुके विडियो
आज रविन्द्र जडेजा भारतीय टीम के सबसे अभिन्न अंग हैं और भारतीय टीम उनके बिना मैदान पर उतरने के बारे में सोच भी नहीं सकती. यही नहीं कभी छोटे से घर में रहने वाले रविन्द्र जडेजा आज करोड़ो की सम्पति के मालिक हैं.
संदर्भ पढ़ें
0 comments:
Post a Comment