Sanjay Dave

Sunday, 26 February 2017

भारत को13 साल बाद धूल चटाने के बाद कंगारु कप्तान स्टीव ने कोहली को दी चेतावनी

आस्ट्रेलियाई टीम ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए मैच में शनिवार को भारत को 333 रनों से करारी शिकस्त देकर भारत में 13 साल बाद पहली जीत दर्ज की। अपनी टीम के इस शानदार प्रदर्शन से कप्तान स्टीवन स्मिथ बेहद खुश हैं।

स्मिथ के 109 रनों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 441 रनों का लक्ष्य रखा था। मेहमान टीम ने भारत को इस लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया और मैच के तीसरे दिन ही मेजबानों के 19 मैचों से अपराजित रहने के सिलसिले को रोक दिया। भारत में पहला और करियर का 18वां शतक जड़ने वाले स्मिथ ने कहा कि चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त लेना हमारे लिए बड़ी बात है। आईपीएल में विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामूमकिन है
स्मिथ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमने सोचा था कि हमें काफी मेहनत करनी पड़ेगी। खिलाड़ियों ने जिस तरह खेला मुझे उस पर गर्व है। टॉस जीतना हमारे लिए बोनस था। आस्ट्रेलिया ने 4502 दिनों बाद भारत में जीत हासिल की है।" उन्होंने कहा, "इस विकेट पर हमारे पास विशाल बढ़त थी। हमारे पास स्पिन खेलने वाले कुछ अच्छे बल्लेबाज और कुछ अच्छे गेंदबाज हैं।"
स्टीव ओकीफ ने आस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई और कुल 12 विकेट हासिल किए। स्मिथ ने ओकीफ की प्रशंसा की और कहा, "ओकीफ ने शानदार प्रदर्शन किया। जब उन्होंने लैंथ को थोड़ा पीछे रखा तो उन्हें लगा कि वह हर गेंद पर विकेट ले सकते हैं। आपको ऐसी विकेट पर थोड़ी किस्मत की जरूरत भी होती है।"
आस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लैहमन भी अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश दिखे। कोच ने कहा, "यह शानदार परिणाम है। मैं अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हूं। यह दोनों टीमों के लिए चुनौतीपूर्ण था। हमने श्रीलंका दौरे से काफी कुछ सीखा था।" लैहमन ने हालांकि कहा कि उनकी टीम को मेजबानों से संभल कर रहने की जरूरत है क्योंकि वह दूसरे मैच में वापसी की कोशिश करेंगे और आस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती पेश करेंगे। भारत में अपना पहला मैच खेल रहे ओकीफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने पहली पारी में छह विकेट और दूसरी पारी में भी छह विकेट लिए। आईपीएल में विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामूमकिन है
मैच के बाद ओकीफ ने कहा, "पहली पारी में थोड़ी दिक्कत हुई। गेंद स्पिन से ज्यादा स्किड हो रही थी और स्टम्प पर जा रही थी इसलिए पगबाधा की संभावना ज्यादा थीं।" उन्होंने कहा, "मेरे पहले छह विकेट कुछ खास नहीं थे। मुझे जल्दी बदलना पड़ा। हमारे बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की।" दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच चार मार्च से बेंगलुरू में खेला जाएगा।
संदर्भ पढ़ें

0 comments:

Post a Comment

Popular Posts This Month

Contact Form

Name

Email *

Message *

Blog Archive

Powered by Blogger.

SANJAY DAVE